lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

वन सह प्रखंड परिसर दुर्गा पूजा समिति में की गयी मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

लातेहार। वन सह प्रखंड परिसर दुर्गा पूजा समिति द्वारा 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना किया गया.  प्रातःकाल मंत्रोच्चारण और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ कलश स्थापना की गई, जिससे नौ दिवसीय महापर्व की शुरुआत हुई. समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर देवी की मूर्ति को फूलों और वस्त्रों से सजाया तथा दीप प्रज्वलित कर मां से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर भक्ति संगीत और दुर्गा स्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में देवी दुर्गा की पूजा की जाएगी और 29 सितंबर को सप्तमी तिथि को डांडिया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है.  पूजा पंडाल में युवाओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली. इस प्रकार लातेहार में नवरात्रि का शुभारंभ आस्था और उल्लास के साथ हुआ.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button