


शिविर में एएनसी, टीबी, एचआईवी एवं एनसीडी की जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सभी मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। वहीं जांच रिपोर्ट को संकलित कर जिला मुख्यालय भेजा गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
डॉक्टर ने आए सभी ग्रामीणों को बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। मौके पर डॉक्टर सीमा कुमारी,शंकर उरांव, यशवंत राम,सहित कई एएनएम उपस्थित थे।