
लातेहार। जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम आधे के जंगल में एक युवती का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामदकिया गया. शव की शिनाख्त आधे ग्राम निवासी संगीता कुमारी (14) पिता मुनेश्वर यादव के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि संगीता पिछले चार दिनों से गायब थी.
वे उसकी लगातार इसकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उनलोगों का नजर पेड़ में लटके शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी खबर परिजनों और पुलिस को दी. परिजनों ने शव का पहचान किया.
सुचना मिलते ही नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल को गहनता से जांच की गई. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया गया. ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है.



