lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

ग्रामीण आबादी की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: उपायुक्त

लातेहार।भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनजातीय आबादी को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास हेतु चलाए जा रहे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत लातेहार जिले में प्रतिदिन व्यापक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं को समझते हुए विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनजातीय समुदाय को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किया जा सके। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विलेज एक्शन प्लान बनाते समय ग्रामीण आबादी की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। योजनाओं में विशेष रूप से बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, खेल का मैदान, बाजार जैसी आधारभूत सुविधाओं एवं सामाजिक विकास के पहलुओं को शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा इसके लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जाएगी तथा जनजातीय आबादी के सशक्तिकरण और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button