महुआडांड़ (लातेहार)। नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष संतोष उरांव ने महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान र उन्होंने राज्यपाल को विद्यालय आने के लिए निमंत्रण दिया. मुलाकात के दौरान प्राचार्य ने विद्यालय की गतिविधियों, विद्यार्थियों की प्रगति और शैक्षिक परिवेश के बारे में जानकारी दी. भेंट में दोनों प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को विद्यालय की विशेष उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं से अवगत कराया. प्राचार्य ने बताया कि राज्यपाल महोदय ने उनसे कुशलक्षेम जाना और विद्यालय के कार्यों में और प्रगति की शुभकामनाएँ दी. प्रतिनिधियों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए राज्यपाल को शिक्षा क्षेत्र में सहयोग और मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया.