


अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया. कई अतिक्रमण करने वालों से 800 रूपय जुर्माना भी वसूला गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नगर पंचायत ने आमजन से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और प्रशासन को सहयोग करें, जिससे दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. अधिकारियों ने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा. दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार में जनसुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.