
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता जुनैद अनवर को केंद्रीय समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. झामुमो के महासचिव बिनोद कुमार पाण्डेय के हस्ताक्षर से जारी कार्यालय आदेश में 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन के उपरांत पार्टी के केन्द्रीय समिति सदस्यों का विस्तार करते हुए लातेहार जिला से जुनैद अनवर को केंद्रीय समिति में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
पत्र में पार्टी महासचिव के द्वारा आशा व्यक्त किया गया है कि नवनियुक्त केन्द्रीय सदस्य संगठनात्मक कर्मठता का पूर्ण उपयोग करते हुए संगठन के सुदृढ़ता के लिए कार्य करेंगे एवं प्राप्त दायित्व का निर्वाहन करते हुए अनुशासन की परिधी में रहकर कार्यकर्त्ताओं के साथ सुमधुर सम्पर्क स्थापित करेंगे. केंद्रीय समिति के सदस्य मनोनीत किए जाने पर झामुमो नेता जुनैद अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभारी हूं.
जिन्होंने मुझे यह दायित्व दिया है. मेरा 30-35 वर्षों का राजनीतिक जीवन सेवा के लिए समर्पित रहा है. गरीब, मेहनतकश और वंचित वर्ग को केंद्रबिंदु मे रख कर पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व पर खरा उतरने व पार्टी को मुझसे जो उम्मीद है उससे बेहतर परिणाम पार्टी के हित में देने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा. बालूमाथ प्रखंड व लातेहार जिले की बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन्हें पार्टी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने व उसके हल निकालने का यथासंभव कोशिश करूंगा.
ज्ञात हो कि जुनैद अनवर के द्वारा पार्टी के महाधिवेशन के दौरान अपने संबोधन में परिपक्व अंदाज में वक्फ से जुड़े मुद्दे को उठाकर नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट कराया था. जिसके परीणाम स्वरूप केंद्रीय समिति में शामिल किया गया है. केंद्रीय समिति सदस्य बनाए जाने से झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने इससे पार्टी को लाभ मिलने की उम्मीद जताई है.




