SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

केडू ग्राम में प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन संपन्न

लातेहार। प्रखंड के पूरना केडू गांव में स्थित लगभग 50 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस मंदिर की नींव गांव के रामावतार मांझी द्वारा रखी गई थी, जिन्होंने अपने जीवनकाल में ठठेरा का काम करते हुए जो भी आय अर्जित की, उसे मंदिर निर्माण में लगा दिया। उस समय यह क्षेत्र का पहला मंदिर था, जो आज भी ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर समिति के सचिव सुदर्शन पासवान ने बताया कि रामावतार मांझी का सपना अधूरा रह गया था, जिसे अब पूरा करने का बीड़ा ग्रामीणों ने उठाया है। इसी उद्देश्य से ग्रामीणों की एक बैठक कर 51 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष, सुदर्शन पासवान को सचिव तथा राधिका पासवान को कोषाध्यक्ष चुना गया। समिति ने निर्णय लिया कि लातेहार के ऊंचे स्थान पर ऐसा मंदिर बनाया जाएगा, जो दूर-दराज के गांवों से भी दिखेगा और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के जजमान लखन पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी रहे, जबकि सहयोग में राधिका पासवान व सुषमा देवी ने भाग लिया।

इस मौके पर अनिल पासवान, गया पासवान, श्याम सुंदर पासवान, सीताराम पासवान,मोहन पासवान, वीरेंद्र पासवान ,सुनील प्रसाद, छोटू,अमित पासवान,अजय पासवान, बैजनाथ पासवान, दिलीप पासवान, आनन्द प्रसाद, चन्दन पासवान, संबोधि यादव, आशीष ,बिट्टू ,संतोष, रोहित, श्रीकांत ,रामधनी,मनु भुइयां समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का वातावरण बना रहा। सभी ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button