लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रेगाई पंचायत के ग्राम केनाटोली में एक महिला का शव बरामद किया गया है. आरोप है कि उसके पति सुधीर उर्फ कुन्नू नगेशिया ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है. महिला के पेट में चाकू से वार किया गया है. घटना की जानकारी ग्रामीणों को उस समय मिली, जब वे महिला के बारे पूछताछ कर रहे थे. ग्रामीणों ने घर में महिला का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने बताया कि शव से गंध आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि घटना एक दो दिन पहले की है. ग्रामीण द्वारा थाने को सूचना देने पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी सुशीला केशरी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, लातेहार में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापामारी कर रहे है. थाना प्रभारी ने बताया जांच करने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.