SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

जीवन चक्र के लिए वन्य प्राणियों की है अहम भूमिका : प्रवेश अग्रवाल

लातेहार।  लातेहार वन्य जीव प्रभाग की ओर से शनिवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने प्रभात फेेरी निकाली.  रैली की शुरुआत डीएफओ कार्यकाल से किया गया. रैली  शहर के मुख्य मार्ग होते हुए चेकनाका स्तिथ वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय तक गई.  इसके माध्यम से लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.  रैली में कई विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने जीवों का न करें संहार, धरती मां की यही पुकार, हमने वह ठाना है जीवों को बचाना है आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चले . प्रभात फरी को डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएफओ श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष दो से आठ अक्तूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है.  इसका उद्देश्य वन्य जीवों की महत्ता लोगों को समझाना है.  उन्होंने मधुमक्खी का उदाहरण देते हुए कहा कि वनीय जीवन चक्र में छोटे वन प्राणियों का. उतना ही महत्व है जितना बड़े वनीय प्राणी का है. कहा कि जीवन चक्र के लिए वन्य प्राणियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता ने कहा कि हम सभी को वन्य जीवों की रक्षा करनी चाहिए। वन संपदा हम सभी के आवश्यकताओं के सभी चीजों की पूर्ति करती है। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी , सामाजिक वानिकी अजित सिंह ने वन्य प्राणी सप्ताह को लेकर बताया कि इस दौरान स्वच्छता अभियान,चित्रांगन, क्विज, पेंटिंग निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूली बच्चों के बीच किया जाएगा। मौके पर रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें वन प्रमंडल प्रादेशिक, लातेहार की टीम विजेता बना, जबकि सामाजिक वानिकी वन प्रमंडल लातेहार की टीम उप विजेता रही। विजेता और उप विजेता टीम को डीएफओ श्री अग्रवाल ने सम्मानित राशि दिया। मौके पर दुर्गा दत्त पाठक, आशीष झा, श्याम नारायण प्रसाद, राजेश प्रजापति, शनि ठाकुर, वनकर्मी, वनरक्षी,स्कूली बच्चे और वन सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button