lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

नन्हा सा दिल जन्मजात हृदय रोग एवं निवारण कार्यक्रम का शुभारंभ

लातेहार। छह अक्टूबर को लातेहार में नन्हा सा दिल जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease) एवं निवारण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया. यह जनहितकारी कार्यक्रम छह अक्‍टूबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक पूरे लातेहार जिले में प्रखंडवार आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत लातेहार ग्रामीण क्षेत्र से की जा रही है. इसमें प्रारंभिक चरण में लातेहार प्रखंड को शामिल किया गया है. कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. मार्शा (DRCHO), डॉ. आरएन ठाकुर (नोडल अधिकारी, RBSK), निर्मल दास (डीपीएम एवं DEIC-RBSK नोडल अधिकारी) तथा सत्य साई संजीवनी अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मार्शा  ने कहा कि इस पहल से लातेहार जिले में जनजातीय एवं आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के जन्मजात हृदय रोगों की रोकथाम एवं उपचार में स्वास्थ्य विभाग को अत्यंत सहयोग मिलेगा. यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है और इससे अनेक परिवारों को नया जीवन प्राप्त होगा. डीपीएम श्री निर्मल दास ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल द्वारा संचालित किया जा रहा है. यह देशभर में निःशुल्क हृदय उपचार प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है.  यह अस्पताल समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है. श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, बिस्टूपुर (जमशेदपुर) की स्क्रीनिंग टीम में गौरव दत्ता (प्रोजेक्ट मैनेजर एवं स्क्रीनिंग विशेषज्ञ), स्क्रीनिंग विशेषज्ञ प्रतीमा, प्रीति, लक्ष्मी प्रिया, सव्य, एवं कमल किशोर (स्क्रीनिंग विशेषज्ञ) सम्मिलित रहे. यह कार्यक्रम सीसीएल (CCL) के सीएसआर सहयोग तथा जिला प्रशासन लातेहार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी (ICDS) के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जा रहा है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button