SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

586 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में पंचायत सेवक गिरफ्तार

लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के पूर्व एजीएम सह लातेहार प्रखंड के तरवाडीह पंचायत सेवक सर्वेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी 586 क्विंटल खाद्यान्न की हेराफेरी के आरोप में की गयी है. पुलिस ने उसे लातेहार प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया. बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार दलबल के साथ लातेहार प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सर्वेश सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गये. सर्वेश सिंह के खिलाफ बरवाडीह थाना कांड संख्या 30/25 दर्ज था. मालूम हो कि डीसी उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव के द्वारा सर्वेश सिंह के खिलाफ 30 मई 2025 को बरवाडीह थाना कांड संख्या 30/25 दर्ज किया गया था.  मामला दर्ज के पांच माह बाद उसकी गिरफ्तारी की गई. सर्वेश सिंह एक मार्च 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एजीएम पद पर कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने 586 क्विंटल खाद्यान्न का गबन किया था. प्रखंड में एजीएम पद पर रहने हुए एमडीएम, पीटीजी मद समेत विभिन्न मदों में 586 क्विंटल खाद्यान्न की हेराफेरी की गई थी. राशन गबन करने मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह दो-दो पंचायत की जिम्मेवारी संभाल रहा था.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button