fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अपहरणकर्ताओं की चंगुल से बच कर बरकाकाना जंक्‍शन पहुंचा नाबालिग

आरपीएफ ने बच्चे को पहुंचाया बाल कल्याण केन्द्र रामगढ़

लातेहार। एनएच-75 पर चंदवा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक से सोमवार की सुबह कक्षा आठ के एक छात्र का अपहरण कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. हालांकि उसका रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है और वह सकुशल अपने घर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार गेरेंजा ( बालुमाथ) ग्राम का उक्‍त नाबालिग छात्र सोमवार की सुबह लातेहार जाने के लिए गेरेंजा (बालुमाथ) से बस पकड़ कर चंदवा पहुंचा. वह सीएम एसओई विद्यालय, लातेहार में कक्षा आठ का छात्र है. यहां उसे  बस बदल कर लातेहार जाना था.

विज्ञापन

उसने अपने परिजन व पुलिस को बताया कि वह इंदिरा चौक के पास लातेहार जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक ओमनी वैन उसके पास आ कर रूकी और उससे पूछा कि कहां जाना है. उसने लातेहार जाने की बात बतायी. इसके बाद वैन में सवार लोगों ने उसे लातेहार जाने की बात कह कर अपनी गाड़ी में सवार कर लिया.

विज्ञापन

आगे बताया कि वैन में सवार होने के कुछ देर बाद उसे कुछ भी याद नही रहा. शाम ढलने के बाद लगभग अंधेरा हो गया था, उसी समय वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस दुर्घटना के झटके से उसे होश आया तो देखा कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. उसने देखा कि ड्राइवर स्टेयरिंग में दब गया है. इसके बाद वह उस वैन से निकल कर भागा. वैन में पहले से एक लड़का और एक लड़की थे, वे भी भाग गये. कुछ दूरी पर एक ट्रेन की आवाज सुनाई पड़ी.

विज्ञापन

इसके बाद वह उसी दिशा में भागा और वहां खड़ी ट्रेन में सवार हो कर बरकाकाना पहुंच गया. यहां उसे आरपीएफ ने पकड़कर बाल कल्‍याण केंद्र भेज दिया. नाबालिग के पिता ने बताया कि उन्‍हें आरपीएफ, बरकाकाना से फोन पर सूचना मिली कि उनका बेटा रामगढ़ बाल कल्याण केन्द्र में है. सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे और अपने बेटे को चंदवा लाया. चंदवा थाना में मंगलवार की रात तकरीबन आठ बजे अपहरण का मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है.

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Related Articles

Back to top button