


लातेहार। सदर प्रखंड के ग्राम हेठ बेसरा में बैंक ऑफ इंडिया और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS – पलाश) के संयुक्त तत्वावधान में एक वित्तीय जागरूकता शिविर गत गुरुवार को संपन्न हुआ.
इस शिविर में कुल नौ समूहों के 83 सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया. शिविर के दौरान पांच समूहों के बैंक लिंकेज फॉर्म भरे गए तथा 12 दीदीयों के बैंक खाते खोले गए.
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर संत कुमार दुबे, बीपीएम आलोक कुमार, सुजीत कुमार, बैंक सखी सविता कुमारी, FLCRP रीमा देवी, पानो देवी, जेंडर CRP रूहफ्जा बीबी, CLF मैनेजर रंजित सिंह, LH-BRP दिलेश्वर राम, तथा JSLPS लातेहार के ब्लॉक प्रबंधक उपस्थित थे. इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और समूहों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना, वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना था.
इस आयोजन से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच मिली और उनके आर्थिक भविष्य को सुदृढ़ बनाने में नई दिशा मिली.