


शिविर के दौरान 55 समूहों की महिला सदस्यों का केवाईसी पूरा किया गया. 32 का बैंक खाता खोला गया. 56 महिला सदस्यों का बीमा कराया गया, तथा 55 का आभा कार्ड बनाए गए. इसके साथ ही प्रतिभागियों को बैंकिंग फ्रॉड से बचने के उपायों और बचत के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैक के शाख प्रबंधक आशीष कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम आलोक कुमार एवं सुजीत कुमार, एफएलसी मुन्नी कुमारी (ग्रामीण बैंक), विनोद कुमार (एसबीआई), एफएलसीआरपी कविता देवी एवं पानो देवी, सीएलएफ मैनेजर हरेंद्र यादव, एलएच-बीआरपी वैदही देवी, तथा लातेहार JSLPS के ब्लॉक प्रबंधक उपस्थित थे.
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने, बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने का संदेश दिया गया. आयोजन ने ग्रामीणों को अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने की प्रेरणा दी. 