


तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय सभागार में मैराथन बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति समीक्षा की. उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने बारी बारी से अलग अलग पंचायत में मनरेगा की टीसीबी, बागवानी, सिंचाई कूप समेत अन्य योजनाएं, पीएम आवास, अबुआ आवास, कृषि, सिंचाई, आपूर्ति, पेयजल , आधारभूत संरचना, भूमि संरक्षण समेत जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी परस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा जनकल्याण की जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका शत प्रतिशत लाभ सुदूर ग्राम के नागरिक को मिले. निरीक्षण का यही उद्देश्य है. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, मनरेगा कोषांग के अभिमन्यु कुमार,
बीपीओ केतन गुप्ता, प्रखंड आवास समन्वयक कुश कुमार, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता राशिद खान, बाबूलाल उरांव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम, प्रधान सहायक राजीव रंजन, प्रखंड नाजिर श्रीवंश शहर, प्रखंड कर्मी एराज खान, सभी पंचायत सेवक, सभी रोजगार सेवक उपस्थित रहे.