


इसके साथ ही उन्होंने किसानों से चना, मसूर और मटर जैसी दलहनी फसलों को अधिक से अधिक क्षेत्र में लगाने की अपील की. ताकि देश तिलहन और दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके. फसल सुरक्षा वैज्ञानिक गोपाल कृष्णा ने सरसों में लगने वाले प्रमुख रोगों और कीटों की पहचान एवं उनके रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. उद्यान वैज्ञानिक डॉ आरती बीना एक्का ने फल एवं सब्जी की उन्नत खेती की तकनीक पर किसानों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में किसानों के अलावा सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार, मुनि सिंह, अशोक कुमार तथा एटीएम बालूमाथ मोहम्मद शमीम अंसारी सहित अन्य कृषि कर्मी उपस्थित रहे.