


अभियान के सफल संचालन के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इनमें लातेहार से इफ्तेखार अहमद, सरयू से हरिशंकर यादव, गारु से किशोर तिर्की, महुआडांड़ से सईद अंसारी, बरवाडीह से विश्वनाथ पासवान, मनिका से अवधेश मेहरा, हेरहंज से सुरेंद्र भारती, बालूमाथ से रवींद्र राम, बरियातू से साजन कुमार और चंदवा से नसीम अंसारी को जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह अभियान जनता के विश्वास और मताधिकार की रक्षा के लिए एक लोकतांत्रिक लड़ाई है. पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगे और “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे को जन आंदोलन का स्वरूप देंगे.