


बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र में मानवता का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है. स्थानीय युवा समाजसेवी अंकित गुप्ता उर्फ बिट्टू और छेचा निवासी समाजसेवी अनूप गुप्ता ने दो प्रसूता महिलाओं के लिए रक्तदान कर उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जानकारी के अनुसार, प्रसव के दौरान महिलाओं को अचानक B पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान की अपील की.
अपील मिलते ही दोनों समाजसेवी बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया. अंकित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अब तक 11 बार रक्तदान किया है और आगे भी जब-जब जरूरत होगी, वे तत्पर रहेंगे. वहीं अनूप गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सातवीं बार रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. दोनों युवाओं ने क्षेत्र के लोगों, खासकर युवाओं से अपील की है कि वे भी रक्तदान के लिए आगे आएं और मानवता की सेवा में योगदान दें. उनके इस नेक कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.
व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है, इसलिए समाज के हर व्यक्ति को ऐसे मानवीय कार्यों में आगे आना चाहिए. बताया गया कि अब भी चार यूनिट B पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है. रक्तदाताओं से अपील की गई है कि वे आगे आकर रक्तदान करें. परिजनों ने दीपक राज और दोनों समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है।