बरवाडीह (लातेहार)। आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए बरवाडीह बाजार क्षेत्र में स्वच्छता और व्यवस्था को लेकर व्यवसायिक संघ, बरवाडीह की ओर से विशेष पहल की गई है. संघ के अध्यक्ष दीपक राज को अंचल अधिकारी, बरवाडीह की ओर से पत्र (प्र.सं. 511 दिनांक 10.10.2025 और 514 दिनांक 13.10.2025) प्राप्त हुआ था, जिसमें पुराने प्रखण्ड कार्यालय और बाजार परिसर के साथ मुख्य मार्ग और दुकानों के सामने की गलियों को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखने का अनुरोध किया गया था. इस पत्र के आलोक में अध्यक्ष दीपक राज ने सोमवार को अंचल अधिकारी को औपचारिक आवेदन (प्र.सं. 031 दिनांक 13.10.2025) सौंपा और व्यवसायिक हित में कई आवश्यक मांगें रखीं. आवेदन में बाजार और बस स्टैंड के बीच 50-50 फीट की दूरी पर कूड़ादान की व्यवस्था, नियमित सफाई, नालियों की सफाई और ठोस कचरा निस्तारण के लिए स्थायी प्रणाली बनाने की बात कही गई है. दीपक राज ने कहा कि बरवाडीह बाजार की स्वच्छता सिर्फ सफाई कर्मियों की नहीं, बल्कि हर दुकानदार की जिम्मेदारी है. यदि प्रशासन और व्यवसायिक वर्ग मिलकर काम करें, तो बाजार को आदर्श स्वरूप में विकसित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस आवेदन की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज को भी सौंपी गई है, जिसमें कचरा वाहन को चलने और बंद पड़े सार्वजनिक शौचालयों को भी शीघ्र चालू करने की मांग की गई है, ताकि समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई की जा सके. दीपक राज ने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वे त्योहारी मौसम में स्वच्छता अभियान में सहयोग कर स्वच्छ बरवाडीह, सुंदर बरवाडीह के संकल्प को सफल बनाएं. इसके अलावा उन्होंने सड़क पर दुकानों को न लगाने और सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील भी दुकानदारों से की है और कहा है कि जिले के अधिकारियों के निर्देश के आलोक में प्रखंड प्रशासन का सभी व्यवसाई सहयोग करें।