


जिला उद्योग प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अब हर योग्य उद्यमी को अपने व्यवसाय के विकास हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. उद्यम आधार बन जाने से बैंकिंग प्रक्रियाएँ सरल होंगी और उद्यमियों को ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी.
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को उनके उद्योग आधार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस आयोजन से लातेहार जिले के युवा और छोटे व्यवसायियों में नया उत्साह देखने को मिला है. इस पहल से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.