


बाद में आईजी सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवरात्रि से लेकर विसर्जन तक पूरे पलामू जोन में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा. उन्होने इसके लिए लातेहार एसपी कुमार गौरव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने बताया कि जिले में अपराध, नक्सलवाद, लंबित विभागीय कार्रवाई, बैंक सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. आईजी ने कहा कि थानों में आने वाले आम नागरिक मजबूरी में अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, इसलिए पुलिस को संवेदनशील व्यवहार अपनाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनी जाए और यथासंभव समाधान सुनिश्चित किया जाए.
नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि अब लातेहार, गढ़वा और पलामू में पहले जैसी स्थिति नहीं रही. संयुक्त प्रयासों से हालात काफी सुधरे हैं और आगे भी इसे और बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.