


बैठक में व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि अंबेडकर चौक से बाजार होते हुए छठ घाट तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिसे पर्व से पूर्व दुरुस्त कराना आवश्यक है. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मरम्मत के लिए शीघ्र प्रयास किया जाएगा. उप प्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर वर्ष पूजा समितियों को सहयोग मिलता रहा है, इस बार भी वैसा ही सहयोग सुनिश्चित होना चाहिए. अंचल अधिकारी लवकेश सिंह ने दीपावली और छठ पूजा को स्वच्छता और संयम का पर्व बताते हुए कहा कि लोग चाइनीज झालर या लाइट न खरीदें. उन्होंने अपील किया कि हमारा पैसा भारत में रहे, विदेश न जाए. दीपावली पर मिट्टी के दीपक ही जलाएं, ताकि कुम्हारों के घरों में भी रोशनी फैले.
बैठक में पूर्व उप प्रमुख सह छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मैन रोड छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, मुखिया कालो देवी, पंचायत समिति सदस्य असमीना बीबी, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, विनय सिंह, पूर्व प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, भाजपा नेता सुनील सिंह, राकेश अग्रवाल, एसआई राजन अधिकारी, एसएन ओझा, पंचरतन सिंह, राजेश कुमार, हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संतोष विश्वकर्मा, अमृत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.