SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

सड़क दुर्घटना में दो बाईक सवार घायल, कार ने मारी टक्कर

लातेहार। जिले के  महुआडांड़ के मेराम-चंपा घाटी में रविवार की दोपहर में विपरित दिशा आ रही कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी. इसमे बाइक में सवार गोविंदा कुंवर पिता राजेश कुंवर और रूपेश लोहरा पिता मैनेजर लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनो मोटरसाइकिल में सवार होकर महुआडांड़ बाजार से वापस अपने गांव चंंपा लौट रहे थे. इसी क्रम से एक अज्ञात कार उसे मार कर फरार हो गया. दोनों घायलों को ग्रामीण की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ इलाज के लिए लाया गया. यहां डॉ अमित द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. दोनो युवकों के सिर,पैर और हाथ में गंभीर चोटें लगी है. टक्‍कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्‍चे उड़ गये. दोनों बाईक सवार बिना हेलमेट के थे.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button