


प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात ने कहा कांग्रेस पार्टी सच्चाई और संविधान की रक्षा के लिए मैदान में उतरी है. जनता अब समझ चुकी है कि उनके वोटों की चोरी कर सत्ता पर बैठे लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं. यह हस्ताक्षर अभियान जनता की आवाज़ बनेगा और सत्ता के अहंकार को जवाब देगा. जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है. हर पंचायत में जाकर भाजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ जनमत तैयार किया जाएगा. अब जनता ही निर्णायक जवाब देगी.
सेवा दल जिला अध्यक्ष बृंद बिहारी यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेश को लेकर घर-घर जाएंगे. एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रविंद्र राम ने कहा भाजपा सरकार ने दलित, पिछड़ों और गरीबों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतिउर रहमान ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेंगे और जनता को जागरूक करेंगे. मौके पर पश्चिम मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत, साबिर, इकबाल, गुपेश्वर, रियासत, भुईयां, सोनू, मुन्ना, आकिब, राकेश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.