लातेहार। थाना क्षेत्र के बानपुर ग्राम निवासी 47 वर्षीय बृज किशोर पाठक के लापता हो गए है. जानकारी के अनुसार, बृज किशोर पाठक 22 अक्टूबर को सुबह लगभग 11:30 बजे रांची के रिम्स परिसर से अचानक लापता हो गए. उन्हें सात अक्टूबर 2025 को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. परिजनों का कहना है कि बृज किशोर पाठक की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर है और वे ठीक से बोल भी नहीं पाते हैं, जिसके कारण उनके लापता होने के बाद परिवार काफी चिंतित है. लापता व्यक्ति के परिजन आनंद पाठक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से रिम्स परिसर और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसके बाद उन्होंने बरियातू थाना, रांची में आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा पुलिस प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. बृज किशोर पाठक की लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच, बाल काले, रंग गोरा बताया गया है. लापता होने के समय उन्होंने सफेद शर्ट और ग्रे रंग की हाफ कार्गो पैंट पहन रखी थी. परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को उनकी कोई जानकारी मिले तो नजदीकी थाने या उनके परिवार के संपर्क नंबर 9241841245, पे तुरंत सूचित करें.