लातेहार
जंगली हाथियों के उत्पात से आतंकित हैं ग्रामीण
जंगली हाथी महुआडांड़ के चापीपाठ और सोहरपाठ गांव पहुंचा


महुआडांड़ प्रखंड के चापीपाठ गांव की सड़क में एक जंगली हाथी देखा गया है. बताया जाता है कि यह हाथी अपने समूह से बिछड़ कर इस गांव में घुस आया है. इसके बाद उक्त हाथी सोहरपाठ गांव पहुंचा और यहां विपिन टोप्पो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया.
हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है. वहीं वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से उस हाथी को क्षेत्र से भगाने का प्रयास कर रही है. कई ग्रामीणों ने दावा किया कि हाथियों का झुंड गुमला क्षेत्र के ग्राम बांसटोली पास डेरा जमाये हुए था और उसी झुंड से यह हाथी अलग हो गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों के पास नहीं जाने एवं उनके साथ छेड़छाड़ या उन्हें पत्थर आदी नहीं मारने की अपील की है. उन्होने गांवों में सावधनीपूर्वक जाने की भी अपील की.
