fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍य

सीआरपी शशिकांत मंडल ने अपने मानदेय से जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का वितरण किया

बरवाडीह (लातेहार)। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के बालिका उच्च विद्यालय परिसर में 17 वें वर्ष  भी संकुल साधन सेवी शशिकांत मंडल के द्वारा अपने मानदेय की राशि से ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रणजीत राजू, सांसद के प्रतिनिधि दीपक राज, प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता खालको, गर्ल स्कूल के प्रधानाध्यापक शब्बीर खान समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षा कर्मियों ने शिरकत किया. शशिकांत मंडल ने बताया कि वह प्रत्‍येक महीने अपने मानदेय से कुछ राशि बचा कर रखता है और उसी से यह कार्य करता है. उन्‍होने इस वर्ष संकुल के उन अभिभावकों को सम्मानित किया जो शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बावजूद अपने बच्चों और घर के सदस्यों को नियमित रूप से विद्यालय भेजते हैं, और शिक्षा के महत्व को समझते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा ने कहा कि एक न्यूनतम मानदेय वाले कर्मी की समाज के प्रति एक सकारात्मक सोच काफी प्रेरणादायक है. जिला परिषद संतोषी ने कहा कि शशिकांत मंडल के द्वारा 17 वर्षों से लगातार यह सेवा एक बेहतर समाज के बेहतर सोच को दर्शाता है. कार्यक्रम का संचालन शब्बीर खान ने किया. मौके पर शिक्षक अनिल सिंह, मनोज सहाय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button