


उस समय सेंटर में ताला लगा था. लोगों ने सोचा रात हो गई तो चिकित्सा कर्मी आराम जाने गए होंगे. इसी आश में परिजन तकरीबन पांच घंटे तक सोनिया को सेंटर के बाहर जमीन पर बैठा कर रखे. इस दौरान वह प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. उसे तड़पता देख कर उसके परिजन उसे पास के ही नगर ग्राम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में ले गए. वहां ड्यूटि पर तैनात एक नर्स ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया और उसे कहा कि आप चकला गांव की है तो चकला गांव के ही सेंटर में जाइये.
परिजन लाख कहते रह गये कि सेंटर बंद है और यह प्रसव पीड़ा से तड़प रही है, बावजूद उनका दिल नहीं पसीजा और उसे फिर से चकला सेंटर में भेज दिया. उस समय तक भी सेंटर में ताला लगा था. इसके बाद सोनिया के परिजन अपनी पीड़ा को स्थानीय कुछ युवकों को बताया. युवकों में दुर्गा ठाकुर नामक एयुवक ने विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार दुबे को सोनिया देवी का वीडियो भेज कर सारी स्थिति की जानकारी दिया। इधर जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार दुबे ने चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दूरभाष पर सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद प्रभारी के द्वारा संज्ञान लिया गया और पास के सेंटर नगर में सोनिया देवी को भर्ती कराया गया. भर्ती करने के बाद लगभग चार घंटे के बाद सोनिया देवी का प्रसव हुआ. सोनिया देवी ने पुत्री को जन्म दिया. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि सोनिया देवी जब अपना प्रसव कराने चकला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पहुंची तो वहां रहने वाली एएनएम रंजू कुमारी ताला बंद कर सेंटर में चंदवा में अपने पूरे परिवार के साथ थी. सोनिया देवी के परिजन फोन कर एएनएम रंजू कुमारी को सूचना देने के बाद भी केंद्र पर नहीं आई तब मजबूर होकर परिजन के द्वारा नगर केंद्र में ले जाया गया.
वहां के एएनएम भी प्रसव कराने से मना कर दिया. उसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दूरभाष पर चकला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद होने की सूचना दिया और सोनिया देवी की स्थिति को बताया. इससे साफ पता चलता है कि लातेहार जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की क्या स्थिति है आए दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के उप स्वास्थ्य केंद्र में इसी तरह का लापरवाही बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.