राज्य
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से लापता हुआ लातेहार का मजदूर
परिजनों ने सकुशल वापसी के लिए प्रशासन से लगायी गुहार


सभी लोग रात 10 बजे सो रहे थे. जब ट्रेन का समय हुआ तो सभी ट्रेन मे चढ़ गये. सहनु कुजूर उस समय बाथरूम गया था, इस कारण ट्रेन में चढ़ नहीं सका. काफी देर तक जब वह नहीं आया तो उन लोगों ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उन लोगो ने विजवाड़ा रेलवे स्टेशन पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सहनु की पत्नी मरियम कुजूर ने स्थानीय प्रशासन से उसके पति की सकुशल वापसी के लिए पहल करने की गुहार लगायी है. उसका कहना है कि उसका पति ही एक मात्र घर में कमाने वाला सदस्य था. उसके गुम हो जाने से परिवार की परेशानी बढ़ गयी है.
