


इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा, विधायक रामचंद्र सिंह,संगीत नाटक अकादमी के सदस्य नंदलाल नायक, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजन क्षीरसागर तथा पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भाग लेंगे.
मौके पर वन अतिथियों के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण आंदोलनकारियों को सम्मन तथा वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा.उक्त जानकारी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
उन्होंने कहा कि छह नवंबर को आयोजित नेतरहाट के कार्यक्रम झारखंड आंदोलनकारियों के लिए ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण होंगे. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के लगभग तीन हजार आंदोलनकारी भाग लेंगे.
