बालूमाथ (लातेहार)। लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न विभागों में जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बालूमाथ प्रखण्ड के पिंडारकोम निवासी रौशन कुमार यादव को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है. इस निर्णय से क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. विधायक प्रकाश राम ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग विभाग के लिए रौशन कुमार यादव को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. इसे लेकर भाजपा तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा की स्थानीय इकाई ने विधायक के प्रति आभार जताया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रौशन कुमार यादव को बधाई दी है. कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि वे अपने विभाग में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे.