बरवाडीह (लातेहार)। छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात पंचायत के हरहे में चोर होने के संदेह में की गई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुनेश्वर सिंह पिता स्व चैत सिंह को घर में चोरी करने के आरोप में उसी गांव के एक व्यक्ति प्रदीप सिंह ने हाथ पैर को रस्सी से बांध कर पिटाई कर दी. इस पिटाई से मुनेश्वर सिंह की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर छिपादोहर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी मो यकीन अंसारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया हैं. इस घटना में संलिप्त प्रदीप सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.