


कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुई, जिसमें मौजूद लोगों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का जयघोष कर देश के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की. इस मौके पर अंचलाधिकारी लवकेश सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम, थाना प्रभारी अनूप कुमार, सहित सांसद प्रतिनिधि भीमानंद गिरी, दीपक राज, दीपक तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अंचल एवं प्रखंड कर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक मौजूद रहे.
वक्ताओं ने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति समर्पण, बलिदान और एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इसी गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों देशभक्तों को प्रेरणा दी थी.
कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। देशभक्ति से भरे इस आयोजन ने सभी के मन में एक नई ऊर्जा और गौरव की भावना भर दी।
