
जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी का एकदिवसीय धरना संपन्न
लातेहार। आजसू पार्टी जिला कमिटी लातेहार द्वारा समाहरणालय परिसर में जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय धरना दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने की।
धरना को संबोधित करते हुए अमित पांडेय ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत यह धरना आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बालूमाथ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2022–23 एवं 2023–24 के दौरान मनरेगा योजनाओं में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन प्रखंड पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल सहित 19 मनरेगा कर्मियों को बर्खास्त किया गया था, लेकिन बर्खास्तगी के बावजूद आज भी वे पद पर बने हुए हैं।







