महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चेतमा पुल के पास एक भगत नामक एक यात्री बस एवं एक बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम की है. इस घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक मे सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. एंबुलेंस से उसे महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
Advertisement
प्रभारी चिकित्सक डा अमित ने उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृतक युवक की शिनाख्त बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रामशैली निवासी अरुण मुंडा (18) पिता मनुवर मुंडा के रूप में की गयी है.
Advertisement
परिजनों ने बताया कि अरुण मुंडा ऑनलाइन सामान की डिलीवरी लेने अपनी भतीजी रिंकी कुमारी के साथ बाइक से बांसकरचा जा रहा था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.