cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस, सांसद रहे मौजूद

लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बालुमाथ प्रखंड मुख्‍यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनजातीय गौरव दिवस मनाया. प्रखंड मुख्यालय के होटल देव इन मे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मौके पर बोलते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के कारण ही अलग राज्य का गठन हुआ. उन्होंने बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने पर खुशी जताई. मौके पर पदयात्रा का भी आयोजन किया गया. पदयात्रा प्रखंड कार्यालय पहुंची. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद बिरसा मुंडा अमर रहे समेत कई नारे लगाए.सांसद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय स्तिथ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, सोहराई भगत, दीपक यादव, अमित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button