लातेहार। मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली पर 19 नवंबर को लातेहार जिले के बेतला में कव्वाली महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इय आयोजन बेतला नेशनल पार्क के समीप अखरा मैदान में आयोजित किया जायेगा. विधायक श्री सिंह सोमवार को स्थानीय परिषदन में प्रेस वार्ता को संंबोधित कर रहे थे.







