lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

एसआईआर की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो: रामचंद्र सिंह

लातेहार। मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.  उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाती है. विधायक श्री सिंह मंगलवार को स्‍थानीय परिषदन भवन में शुभम संवाद से बात कर रहे थे.

उन्‍होने आगे कहा कि गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है, लेकिन वर्तमान प्रक्रिया कई लोगों के लिए जटिल बनी हुई है. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी प्रणाली अपनाई जानी चाहिए जिसमें आम जनता के लिए पहचान और दस्तावेज़ प्रस्तुत करना सरल हो.  आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड जैसे बुनियादी दस्तावेज़ों के आधार पर तुरंत उनका काम हो सके, ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

रामचंद्र सिंह ने झारखंड की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में आज भी बड़ी संख्या में लोग गांवों और जंगलों में रहते हैं. शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण की पूरी जानकारी नहीं होती. ऐसे में उनके लिए दस्तावेज़ जुटाना भी एक बड़ी चुनौती है.  उन्होंने कहा कि कई लोग सदियों से इन इलाकों में रह रहे हैं, लेकिन उनके पास औपचारिक दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे मामलों पर चुनाव आयोग को संवेदनशील होकर विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि स्थानीय स्तर पर पहचान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. यदि सरपंच, मुखिया, वार्ड सदस्य या अन्य जनप्रतिनिधि किसी व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करते हैं, तो उस प्रमाण को भी स्वीकार किया जाना चाहिए.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button