
लातेहार। मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाती है. विधायक श्री सिंह मंगलवार को स्थानीय परिषदन भवन में शुभम संवाद से बात कर रहे थे.
उन्होने आगे कहा कि गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है, लेकिन वर्तमान प्रक्रिया कई लोगों के लिए जटिल बनी हुई है. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी प्रणाली अपनाई जानी चाहिए जिसमें आम जनता के लिए पहचान और दस्तावेज़ प्रस्तुत करना सरल हो. आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड जैसे बुनियादी दस्तावेज़ों के आधार पर तुरंत उनका काम हो सके, ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.





