लातेहार
मेरा युवा भारत ने किया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
फुटबॉल में मनिका ने लातेहार को हरा कर खिताब पर जमाया कब्जा

लातेहार। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित मेरा युवा भारत, लातेहार के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, चार सौ मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद एवं महिलाओं का कबड्डी, दो सौ मीटर दौड़ एवं रस्सी कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव एवं मेरा युवा भारत केंद्र के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने युवा प्रतिभागी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल-कूद आवश्यक गतिविधि है. खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. उन्होने उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला एवं सभी प्रतिभागीगण को शुभकामनाएं दी. फुटबॉल प्रतियोगिता में मनिका की टीम ने लातेहार टीम को दो गोल से हरा कर चैंपियन बना. बालिका कबड्डी में लातेहार प्रखंड की टीम ने मनिका प्रखंड को पराजित किया.
400 मीटर रेस बालक में बलजीत गंझु ने प्रथम स्थान आशीष भोक्ता ने द्वितीय स्थान और भवानी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ बालिका में चंदवा प्रखंड की विनीता कुमारी ने प्रथम स्थान, लातेहार प्रखंड की प्रियंका कुमारी ने द्वितीय स्थान और लातेहार की नीलू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद बालक में सुरेन्द्र भोक्ता को प्रथम स्थान, आशीष भोक्ता ने द्वितीय स्थान व शुभम गंझू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्किपिंग प्रतियोगिता में परी कुमारी प्रथम स्थान, सुनैना कुमारी द्वितीय स्थान और प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.




