
लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत लातेहार के प्रशासक राजीव रंजन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानों को आगे बढ़ाकर लगाए गए सामानों पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से रखे गए थर्माकोल, प्लास्टिक, तंबाकू एवं गुटखा सहित अन्य साम्रागियों को जब्त किया गया.

दुकानदार राजेश कुमार, चंदन कुमार, दिलीप प्रसाद, विकास कुमार, संजय प्रसाद एवं टिंकू गुप्ता आदि दुकानों से नाली के उपर व दुकान के बाहर सरकारी भूमि पर रखे गये सामानों को जब्त किया गया. नगर पंचायत द्वारा इन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर के बानपुर स्थित गायत्री नदी में अवैध रूप से पुल बनाकर किए जा रहे अतिक्रमण को भी तोड़कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया.




