lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

मुखिया ने लोक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

बालूमाथ (लातेहार)। बारियातू प्रखंड के बारिखाप मे संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) परिसर मे भवन निर्माण विभाग द्वारा लाखों रूपये की लागत से बन रहे लोक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण में पंचायत के मुखिया ने अनियमितता का आरोप लगाया. पंचायत के मुखिया राजीव भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि सालवे पंचायत के  बारिखाप स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एकिकृत बारियातू, बालूमाथ, हेरहंज प्रखंड के लगभग दो लाख ग्रामीणों के सुविधा के लिए सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने लाखों रुपए की लागत से लोक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण भवन विभाग के माध्यम संवेदक से करा रही है.

Advertisement

संवेदक 15 दिनों मे ढलाई का कार्य कर दिवार प्लास्टर और पुट्टी रंग-रोगन भी किया जा रहा हैं. ढलाई और दिवार मे एक दिन भी पानी नहीं पटाया गया है. छत का यह हाल है कि सही सेटरिंग नहीं रहने व पानी नहीं पटाने के कारण छत कई जगह धंस गया है और छत पर गड्ढा बन गया है. जिसको छुपाने के लिए जल्दी जल्दी प्लसतर व पुट्टी के साथ ही साथ रंग रोगन करा रहे हैं. इतना ही नहीं बुनियाद से भवन निर्माण हो गया पर योजना स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. भवन निर्माण में तीन नम्बर का ईट, मिट्टी युक्त बालू, घटीया सिमेंट व सरिया का उपयोग किया गया है.

Advertisement

उन्होंने उपायुक्त से भवन निर्माण कार्य कि जांच कराने की मांग करते हुए संवेदक व विभाग के जेई पर नियम संगत कार्रवाई करने का भी मांग किया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अशोक कुमार से पुछे जाने पर बताया कि मै भवन संबंधित संवेदक से बात करने का प्रयास किया पर संवेदक बात नहीं किया. इस संबंध में संवेदक मंटू कुमार से पूछे जाने पर बताया कि कितना भी कुछ कर लीजिए मेरा सारा सेटिंग है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button