बालूमाथ (लातेहार)। बुधवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पेंशनर समाज भवन में प्रखंड इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर लातेहार जिला में पेंशनर समाज की स्थापना करने वाले सेवानिवृत शिक्षक स्व. शशि भूषण प्रसाद सिंहा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर उपस्थित पेंशनधारी ने दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के पश्चात चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात स्व. शशि बाबू द्वारा पेंशनर समाज के लिए किए गए कार्यों की उल्लेख करते हुए कहा गया कि उन्होंने जो कार्य किया है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी भरपाई भविष्य में नहीं की जा सकती. बैठक के दौरान पेंशनर समाज की स्थापना विषयों पर भी चर्चा की गई. भारत सरकार द्वारा पेंशनर समाज को आठवीं वेतनमान का लाभ नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया. अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के राज्यपाल, लोक भवन रांची के नाम बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच एक शिष्टमंडल द्वारा बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान मुख्य रूप से पेंशनर समाज के अशोक मिश्रा, देवेंद्र कुमार सिंहा, शंभू प्रसाद, शेख मोहम्मद अयूब, जानकी नंदन राणा, सरयू साहू, सीता देवी, जय प्रकाश सिंह, मुनेश्वर भगत, मनोहर भगत, मोहम्मद तैयब, नंदू भगत, सरिता लकड़ा, सीता लकड़ा, कांति कुमारी, विजय कुमार, एलिसबा तिग्गा, उमेश प्रसाद साहू, जीनत आरा, शंभू प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, उमेश प्रसाद साहू, महेंद्र प्रसाद, मालती देवी समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे.