lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अमित यादव लगातार दूसरी बार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने

लातेहार। अमीत यादव लगातार दूसरी आर युवा कांग्रेस के लातेहार जिला अध्‍यक्ष चुने गये हैं. अमित यादव ने कुल 1704 वैध मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुड्डू सिंह को 1680 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. मतदान के दौरान अमित यादव के पक्ष में लगभग चार हजार वोट डाले जाने का दावा किया गया था, लेकिन स्क्रुटनी के बाद 1704 वोटों को वैध घोषित किया गया. बावजूद इसके उन्होंने निर्णायक बढ़त हासलि की. इस जीत को संगठन में उनके मजबूत जनाधार और कार्यकर्ताओं के विश्वास का परिणाम माना जा रहा है. संगठन के अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए. लातेहार विधानसभा से शहादत हुसैन उर्फ टिंकू बाबू को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. जबकि मनिका विधानसभा से ओमप्रकाश यादव को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके अलावा इमरान अंसारी को युवा कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव परिणाम आने के बाद अमित यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का कार्य करेगें. उन्‍होने कहा कि युवाओं की आवाज को संगठन और सरकार तक पहुंचाने का कार्य वे  प्राथमिकता के साथ करेगें.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button