


उसने बताया कि वह किसी तरह पूरी रेलवे स्टेशन से राउरकेला पहुंचा और वहां से जमशेदपुर पहुंचा. उसके बाद बस से लातेहार पहुंचा. उसने बताया कि इस दौरान उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उसने बताया कि आज भी अच्छे लोगों की कमी नहीं है. रास्ते में कई लोग मिले जिन्होने उसे हौसला दी और उसकी मदद की. संतोष ने लातेहार के मीडिया के अलावा अन्य सामाजिक लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. परिजनों ने भी मीडिया कर्मियों को उनकी संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि समय पर खबर प्रसारित होने और समाज के सहयोग से आज संतोष घर वापस सकुशल लौट आया. बता दें कि शुभम संवाद, कॉम ने भी संतोष के लापता होने की खबर प्रसारित की थी.
