lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

क्रिसमस प्रेम, भाईचारा और सेवा का संदेश देता है: बैद्यनाथ राम

पूर्व मंत्री ने किया चरनी का उद्घाटन

लातेहार। क्रिसमस पर्व के अवसर पर पहाड़पुरी चर्च परिसर में युवा संघ के द्वारा बनाई गई आकर्षक चरनी का उद्घाटन 24 दिसंबर की संध्या बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उपाध्यक्ष बैजनाथ राम, अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार एवं जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. उद्घाटन के पश्चात श्रद्धालुओं ने चरनी का दर्शन किया और प्रभु यीशु मसीह के आगमन का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया. चर्च परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, सजावटी सामग्री और धार्मिक प्रतीकों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर पूर्व मत्री ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, भाईचारे और सेवा का संदेश देता है. हमें इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए.  लातेहार एसडीम अजय रजक और एसडीपीओ अरविंद कुमार ने कहा प्रभु यीशु की जीवन हमें आपसी सद्भाव, त्याग और मानवता की सेवा की प्रेरणा देती है. उन्होंने समाज में एकता बनाए रखने और जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में युवा संघ अध्यक्ष रिंकू राजन कश्यप, सेलेस्टीन कुजूर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आर्सन तिर्की, रोमी एक्का, अमन बखला, जर्दन खाखा, आनंद बेक, सैमन, सिमोन बेक, अलविंद आईद, आशीष लकड़ा, बिलियन कुजूर, सालमोन बैक, विकास लकड़ा, अल्मा पन्ना और रोशनी जीवन टोप्पो सहित सैकड़ों की संख्या में चर्च के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया. आयोजकों ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button