lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडबरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़लातेहार

जंगली हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला, वन विभाग नदारत

बरवाडी़ह (लातेहार)। रविवार को जंगली हाथी ने बरवाडीह प्रखंड के केड़ पंचायत, ग्राम मतनाग निवासी वीरेंद्र कोरवा को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला है. घटना शाम 4 की बताई जा रही है, घटनास्थल पर शव अभी तक बरकरार है, रात हो जाने के कारण घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीण हाथी की डर से अपने-अपने घर चले गये, वन विभाग अधिकारियों को समय पर सूचना दे दी गई थी, लेकिन अभी तक शव को उठाने में नाकामयाब रहे. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि वीरेंद्र कोरवा रविवार केड़ चौक बाजार से बाजार कर जंगल के कुश्ती रास्ते से अपना घर मतनाग जा रहा था इसी बीच अचानक जंगली हाथी के झुंड ने अपने कब्ज में ले लिया और मार डाला. वहीं इसकी जानकारी भाजपा नेता सह पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह घटना स्थल पर कई ग्रामीणों के साथ पहुंच कर वन विभाग को दूरभाष के माध्यम से हम कर फटकार लगाया साथ ही दौरान घटना स्थल पर पहुंचे का आदेश दिया. वहीं कन्हाई सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम शव को उठाने आ रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button