lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडबरवाडीहराज्‍य

सांसद प्रतिनिधि के निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, जताई नाराजगी

बरवाडीह (लातेहार)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह की लचर व्यवस्था उस समय उजागर हो गई, जब परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत एनजीओ के माध्यम से बुधवार की रात बंध्याकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का निरीक्षण करने रात करीब नौ बजे जिला सांसद प्रतिनिधि ( स्‍वास्‍थ्‍य) डॉ. चंदन कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जहां मात्र 17 मरीजों के लिए व्यवस्था थी, वहीं 33 मरीजों का बंध्याकरण कर दिया गया. स्थिति यह थी कि आधा दर्जन से अधिक मरीजों को बाहर बेड पर सुलाया गया था. कड़ाके की ठंड के बावजूद किसी भी मरीज को न तो बेडशीट उपलब्ध कराई गई थी और न ही कंबल. इसके अलावा ऑपरेशन रूम में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इस अव्यवस्था को देखकर सांसद प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रमुख ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तलब किया और व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई. उनके हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में मरीजों के लिए बेडसीट एवं कंबल की व्यवस्था कराई गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था एनजीओ के माध्यम से होनी थी, लेकिन एनजीओ केवल खानापूर्ति कर बंध्याकरण कराकर मौके से रवाना हो गया. बड़ी संख्या में मरीजों की मौजूदगी के बावजूद समुचित व्यवस्था नहीं होना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button