lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
अपराधराज्‍यलातेहार

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्‍या के विरोध में लातेहार मे सड़क जाम

लातेहार। आदिवासी  नेता सह खूंटी पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में शनिवार को आहुत झारखंड बंद का असर लातेहार में भी देखने को मिला. जिला मुख्‍यालय में पड़हा समिति द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि सोमा मुंडा की हत्‍या के विरोध में आदिवासी संगठनों के द्वारा शनिवार को झारखंड बंद का आह्रवन किया गया था. पड़हा समिति के द्वारा दोपहर तकरीबन एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-75) को जाम किया गया. पड़हा समिति ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सोमा मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.  समिति के सदस्यों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

­

इस विरोध प्रदर्शन में समिति के बनेश्वर उरांव (बनहर्दी), प्रखंड पड़हा दीवान रामलाल उरांव, जिला परिषद सदस्य बिनोद उरांव, राजीव उरांव, चैतू उरांव, तेतर उरांव, सहादेव उरांव, लालसहाय उरांव, पप्पू उरांव, सुकुलदेव उरांव एवं पुलेन्द्र उरांव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे. प्रदर्शन के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार अंचल अधिकारी नंदकुमार राम को ज्ञापन सौंपकर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. हालांकि जाम की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियो से बात कर सड़क जाम हटाया. इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक एनएच-75 जाम रहा. सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button