
लातेहार। आदिवासी नेता सह खूंटी पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में शनिवार को आहुत झारखंड बंद का असर लातेहार में भी देखने को मिला. जिला मुख्यालय में पड़हा समिति द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों के द्वारा शनिवार को झारखंड बंद का आह्रवन किया गया था.
पड़हा समिति के द्वारा दोपहर तकरीबन एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-75) को जाम किया गया. पड़हा समिति ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सोमा मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. समिति के सदस्यों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.





