dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
लातेहारलातेहार

बच्‍चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके साथ समय बीताना आवश्‍यक: प्राचार्य

लातेहार। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में गुरूवार को अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठि (पीटीएम) का आयोजन किया गया. पीटीएम कक्षा एक से पांच तक के छात्र व छात्राओं के लिए किया गया था. मौके पर प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्‍चों के सर्वांगिण विकास के लिए घर में अपने  बच्‍चों की शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखना आवश्‍यक है. उन्‍होने कहा क‍ि विद्यालय में सभी बच्‍चों को एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है. लेकिन घर में भी बच्‍चों पर ध्‍यान देने की जरूरत है. उनके गृह कार्य आदि करने में मदद करनेे से बच्‍चे अपने अभिभावकों से जुड़ाव महसूस करते हैं. माता-पिता बच्‍चों के पहले आदर्श और रियल हीरो होते हैं, जो न केवल नैतिक मूल्य सिखाते हैं, बल्कि सुरक्षित व प्रेमपूर्ण वातावरण देकर उनके चरित्र का निर्माण भी करते हैं. उन्‍होने बच्चों की भावनाओं को समझने एवं  उनके साथ समय बिताने की जरूरत पर भी बल दिया. कक्षा पांच में वर्ग शिक्षक अगस्‍त राज ने अभिभावकों को उनके बच्‍चों के परीक्षा परिणाम से अवगत कराया. उन्‍होने ऐसे बच्‍चे जो कम अंक लाये हैं, उनके अभिभावकों से कहा कि कई बार ऐसा होता है  कि बच्‍चे सब जानते हैं, लेकिन परीक्षा के समय वे ध्‍यान केंद्रि‍त नहीं कर पाते हैं. उन्‍होने अपने बच्‍चों को मोबाइल व टीवी से दूर रखने की सलाह दी. कहा कि मोबाइल का अधिक प्रयोग करने से बच्‍चे चिड़चिड़े हो जाते हैं और वे किसी चीज में ध्‍यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. पीटीएम में संतोष जायसवाल, आशीष कुमार, संतोष प्रजापति समेंत कई अभिभावक आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button